ऑनलाइन परीक्षा को चयनित एजेंसी पर एनएसयूआई ने किए सवाल खड़े
पौड़ी।
एनएसयूआई ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ऑनलाइन परीक्षा के लिए चयनित एजेंसी पर सवाल खड़े किए हैं। एनएसयूआई के पदाधिकारियों का आरोप है कि चयन आयोग ने एक ब्लैकलिस्ट कंपनी को ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने उक्त एजेंसी की जांच करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को एनएसयूआई ने डीएम के माध्यम से राज्यापाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षा करवाने के लिए एनएसईआईटी एजेंसी को चयनित किया है। यह एजेंसी उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में ब्लैकलिस्टेड है। जिससे इस कंपनी की निष्पक्षता पर सवालों निशान खड़े होते है। एक ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को ऑनलाइन परीक्षा करवाने के लिए चयनित किया जाना बड़े भ्रष्ट्राचार की आशंका को प्रबल करता है। कहा कि इस मामले में सरकार व आयोग की मिलीभगत है। सालों से मेहनत कर रहे युवाओं के साथ सरकार अन्याय कर रही है। जिला सचिव युवा कांग्रेस मुकुल पंवार ने कहा कि उक्त एजेंसी की तत्काल जांच कर चयन आयोग के अध्यक्ष व सचिव को तत्काल पद से निलंबित किया जाए। ज्ञापन देने में संजना, राहुल आदि मौजूद रहे।