डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को सात से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

फ़तेहपुर।

विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान अभियान के तहत जनपद में डेंगू एवं मलेरिया जैसे रोगों की रोकथाम के लिए 7-16 सितंबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अस्पतालों को एलर्ट करने के साथ ही एंटी लार्वा दवाइयों का छिड़काव किए जाने एवं रोगियों को पाए जाने पर उनके समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में समुचित व्यवस्था के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। गाँव-गाँव टीमें भेजकर जागरूकता एवं जांच की व्यवस्था की जा रही है। उक्त बातें विशेष संवेदीकरण एवं संचारी रोग नियंत्रण पखवारे का शुभारंभ पर जिलाधिकरी व अपूर्वा दुबे व मुख्य चिकित्साधिकारी जीके माहेश्वरी ने पत्रकारांे से वार्ता के दौरान कही।
रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभगार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि डेंगू व मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए विशेष पखवारा के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू व मलेरिया बुखार की रोकथाम के लिए जागरूकता व एंटी लार्वा छिड़काव के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में आशा, आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं सहित 52 टीमें लगाई गई है जबकि शहरी क्षेत्र में पांच टीमें कार्य कर रही हैं। संक्रमित मरीज़ों के इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित रखे गए हैं। पीएचसी में दो व सीएचसी में पांच बेड आरक्षित रखकर संक्रमितों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि गांवों का निरीक्षण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि डेंगू व मलेरिया का मच्छर साफ पानी में पनपता है जिसके लिए कूलर व अन्य जगह पानी का जमाव न होने दें। स्वास्थ केंद्रों पर एंटी लार्वा की पर्याय मात्रा उपलब्ध है। जागरूकता के लिए बैनर, पोस्टर एवं रोगियों के इलाज के लिए पीएचसी व सीएचसी में मलेरिया की दवाइयां उपलब्ध हैं। गांवों में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। आशा बहुओं के माध्यम से फीवर सर्वे के साथ सोर्स रिडक्शन कार्य करवाया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। इस मौके पर सीडीओ सत्य प्रकाश रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *