राजन की कांग्रेस में हुई घर वापसी

फतेहपुर।

लगभग एक वर्ष पूर्व कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले राजन तिवारी ने पुनः कांग्रेस में घर वापसी कर ली। जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराते हुए फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष ने संगठन मजबूती के साथ-साथ कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
बिन्दकी नगर में कांग्रेस कमेटी के आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एआईसीसी सदस्य अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में राजन तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात उन्होने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। उन्होने कहा कि उन्होने एक वर्ष पूर्व जो गलती की थी उसको सुधार लिया है। अब वह आजीवन कांग्रेस का सच्चा सिपाही बनकर पार्टी की सेवा करेंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वह अपने समर्थकों के साथ शीघ्र ही गांव-गांव जाएंगे। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *