प्रतापपुर में कची शराब बेच रही महिला पकड़ी
रुड़की
मुखबिर ने रायसी चौकी के प्रतापपुर गांव में कची शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना चौकी पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों की छापेमारी में वहां एक महिला पॉलीथिन में पैक करके कची शराब बेचती मिली। पुलिस ने महिला से दस लीटर कची शराब कब्जे में ले ली। इस दौरान महिला के परिवार के काफी लोग मौके पर इक_ा हो गए और हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि बिना महिला पुलिसकर्मी को साथ लिए पुलिस किसी महिला आरोपी का नहीं पकड़ सकती। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में सूचना दी। सूचना पर कोतवाल प्रदीप चौहान महिला पुलिसकर्मी लेकर गांव पहुंचे और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। बाद में ग्रामीणों के कहने पर पुलिस ने महिला को जमानत देकर छोड़ दिया। कोतवाल ने बताया कि महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया गया है।