बलिदान दिवस पर क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा को दी श्रद्धांजलि

 

विकासनगर। पछुवादून विकास मंच की ओर से महान क्रांतिकार मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर हरबर्टपुर में विचार गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान युवाओं को समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए आपसी मेलजोल से रहने की सलाह दी गई। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि भारत देश अपने क्रांतिकारियों पर हमेशा गर्व महसूस करता रहा है। उनके बलिदान को देश कभी भुला नहीं सकता। देश को आजादी दिलाने के लिए जिन क्रांतिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, उन्हें युवा पीढ़ी को अपना आदर्श बनाना चाहिए। बताया कि क्रांतिकारी मदनलाल ढींगरा को अंग्रेज अफसर कर्जन वायली की हत्या के आरोप में 17 अगस्त 1909 को फांसी दी गई थी। मंच संयोजक शर्मा ने कहा कि हमें हमेशा अपने महान क्रांतिकारियों पर गर्व है वह हमारे देश की महानतम धरोहर हैं युवा पीढ़ी को चाहिए कि अपने इन महान क्रांतिकारियों की यादों को कभी धूमिल ना होने दें। यही क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान मुकेश राज, नवीन कुमार, राकेश कश्यप, वीर सिंह, मोहन खत्री, आलोक खंकरियाल, आयुष बिजल्वाण, आमोद कुमार, भूपेश सेमवाल, नरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, आदित्य कुमार, विजयपाल सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *