35 लाख रूपये के चेक बाउन्स मामले में वृन्दावन चन्द्रभान पाण्डेय के विरूद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी

बस्ती ।
35 लाख 89 हजार 388 रूपये का चेक बाउन्स होने के मामले में न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम  12 ने वृन्दावन चन्द्रभान पाण्डेय निदेशक एम.वी. ओमनी प्रोजेक्टस एवं मथुरा प्रसाद पाण्डेय प्रबन्ध निदेशक को न्यायालय में तलब करने के साथ ही गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
इस सम्बन्ध में मेसर्स भारत इन्टर प्राइजेज के प्रोपराइटर प्रभाकर ने बताया कि उनकी कम्पनी ने एम.वी. ओमनी प्रोजेक्टस को गिट्टी और स्टोन डस्ट की आपूर्ति किया था। इसके एवज में कुल 7 चेक दिये गये जो बैंक से बाउन्स हो गये। चेक बाउन्स होने के बाद जब एम.वी. ओमनी प्रोजेक्टस  से वार्ता की गई तो कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं मिला। इसके बाद मेसर्स भारत इन्टर प्राइजेज के प्रोपराइटर प्रभाकर ने न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम  12 में परिवाद दाखिल किया। पिछले दो वर्षो से लगातार तारीख पड़ती रही किन्तु  वृन्दावन चन्द्रभान पाण्डेय एवं मथुरा पाण्डेय अदालत में हाजिर नहीं हुये। अंततः न्यायालय ने 27 सितम्बर को दोनों के विरूद्ध तलब करने के साथ ही गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। इन्हें न्यायालय के समक्ष 12 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।
फोटो नं. 02, 03, 04
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 163 मरीजों का उपचार
रोटरी क्लब ग्रेटर के निःशुल्क क्लीनिक का उद्घाटन
बस्ती।(आरएनएस )  महात्मा गांधी और ं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के उपलक्ष्य में  जेडी मेडिकल हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर,दवा वितरण एवं स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जेडी मेडिकल हॉस्पिटल जिगना चौराहा शुगर मिल रोड पर किया गया। शिविर में 163 मरीजो का  निःशुल्क इलाज हुआ ।
इसी कड़ी में मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसैन  ने  प्रत्येक शनिवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा उक्त अस्पताल पर निःशुल्क चिकित्सा क्लिनिक का उद्घाटन किया ।
रोटरी क्लब ग्रेटर अध्यक्ष एल के पाण्डेय, रोटेरियन डा. वी.क.े वर्मा, सचिव मुनुरुद्दीन अहमद,डा. वीके गुप्ता, टीएस श्रीवास्तव, वामिक मिराज आदि ने शिविर के संचालन में योगदान दिया। डा. वी.क.े वर्मा ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर गरीबों के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं।
निःशुल्क चिकित्सा  शिविर में आये मानसिक रोग से ग्रसित मरीज शिवांगी,  डा. ए.के. दुबे द्वारा जांच उपचार के उपरांत लखनऊ लोहिया अस्पताल में राटरी  क्लब बस्ती ग्रेटर के सहयोग से उपचार कराये जाने की व्यवस्था की गई।
मरीजो के जांच एवं उपचार में  ेहड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एस मिश्र, मानसिक रोग विशेषज्ञ ए.के. दुबे,डॉ वी.क.े वर्मा  डा. वी.के. गुप्ता आदि ने योगदान दिया। एस एन चौरसिया, डा. वीके गुप्ता, राकेश अग्रहरि, रमजान अली,विकास कुमार आदि ने रक्तदान किया ।  शिविर में स्टाफ नर्स मोनिका चौहान, अमन यादव, जूही, नेहा, सर्वेश मिश्रा, घनश्याम यादव, सचिदानंद चौरसिया आदि  ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *