टायर फैक्ट्री प्रबंधन ने किया आंदोलनरत श्रमिकों की मांग मानने से इनकार

रुड़की

लक्सर टायर फैक्ट्री प्रबंधन ने आंदोलनरत श्रमिकों की कोई मांग मानने से साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद चार के बजाय पांच श्रमिक आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उधर, चीनी मिल की दो मजदूर यूनियन ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है। उन्होंने 10 अक्तूबर को सुल्तानपुर में सीएम की जनसभा नहीं होने देने की चेतावनी भी दी है। लक्सर टायर फैक्ट्री के त्रिवार्षिक समझौते की शर्तों को लेकर प्रबंधन और छह श्रमिकों यूनियनों के बीच विवाद है। श्रमिक 15 दिन से फैक्ट्री गेट पर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार से पहले पांच दिन उन्होने क्रमिक भूख हड़ताल की थी। सोमवार से पंकज कुमार, जयविंद्र खटाणा, सुधीर पंवार, पंकज शर्मा आमरण अनशन पर बैठे हैं। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त ने तीन बार दोनों पक्षों की वार्ता कराई। मंगलवार शाम को हुई अंतिम दौर की वार्ता में प्रबंधन ने श्रमिकों की एक भी मांग मानने से साफ मना कर दिया। इसके बाद चार श्रमिकों के साथ ही सोहनवीर ने भी आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उधर, बुधवार को लक्सर शुगर फैक्ट्री लेबर यूनियन के अध्यक्ष समय सिंह, सचिव मैनपाल सिंह तथा चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह व मंत्री जसराज सिंह मौके पर पहुंचे और श्रमिकों के आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *