अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को दीं विधिक जानकारियां

ललितपुर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जिला जज चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार सचिव हरीश कुमार की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सचिव हरीश कुमार, जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष, सीओ सिटी फूलचंद्र, डीआईओएस रामशंकर, पैनल अधिवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह चैहान एड., प्रोबेशन कार्यालय से रागिनी प्रजापति, सीएमओ कार्यालय से डा.सौरभ सक्सेना, प्रधानाचार्या पूनम मलिक द्वारा उपस्थित छात्राओं को अवगत कराया गया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समानता का अधिकार, गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार आदि का वर्णन है। छह वर्ष से चैदह वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का कानून है जिसके अंतर्गत इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, पुस्तक, कपड़े आदि का प्राविधान है। शिक्षा ही वह साधन है जिससे हम समाज व देश को विकास की ओर अग्रसर कर सकते हैं। चैदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बालश्रम नहीं कराना चाहिए इसके लिये कानून में प्रावधान है। इसके अतिरिक्त शिविर में हेल्पलाइन नम्बर 1098,1090,112 की जानकारी प्रदान की गयी। शिविर में महिलाओं के अधिकार के संबंध में अवगत कराया गया कि संसद द्वारा आवश्यकतानुसार महिलाओं के सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए समय समय पर कानून बनाये जाते है। महिलाओं को सरकार/कानून के द्वारा अनेक प्रकार के अधिकार प्रदत्त किये गयें है। जिनके माध्यम से वह सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकती हैं। शिविर में घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम, भरण-पोषण अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, नौकरी में महिलाओं को आरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। हमें अपने आस-पास के पर्यावरण को संरक्षित रखना चाहिए। इसके लिये पौधारोपण को प्रेरित किया गया। स्वच्छता के संबंध में भी अवगत कराया गया। हमें अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अधिकारों के संबंध में जागरूक होना अति आवष्यक है। विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन पर भी प्रकाश डाला गया। शिविर का संचालन अध्यापिका अनीता ने व आभार प्रधानाचार्या ने व्यक्त किया। इस दौरान श्रीमती ममता श्रीवास, जिला प्रोवेशन कार्यालय, सुरेन्द्र कुमार, नेहा चैबे, अरविन्द कुमार, पुनीत, वरिष्ठ सहायक अन्य विद्यालय के कर्मचारी व छात्रायें उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *