प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम व आगामी चुनाव को लेकर विचार विमर्श

वाराणसी रोहनिया –
भाजपा काशी क्षेत्र कार्यालय पर रविवार को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक अमित अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मृदुला जायसवाल महापौर वाराणसी,अभिलाषा गुप्ता महापौर प्रयागराज ,पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले ने संयुक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश जायसवाल काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष तथा संचालन काशी क्षेत्र के सहसंयोजक महेंद्र सिंह गौतम ने किया। बैठक में दिनेश चौरसिया काशी क्षेत्र संयोजक ने आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल ने  25 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिंगरोड के पास मेहंदीगंज कल्लीपुर में होने वाले आगामी कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर तथा आगामी 2022 चुनाव की तैयारियों को लेकर ज्यादा से ज्यादा सीट जितने हेतु वार्ड तथा बुथ स्तर पर लोगो के बीच भाजपा द्वारा किये गए कार्यों के बारे में पहुंचाने का निर्देश दिया।बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह गौतम क्षेत्र सह संयोजक, महेश जायसवाल, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ,दिनेश चौरसिया,शहीद काशी क्षेत्र के 16 जिलों के संयोजक, सह संयोजक और चेयरमैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *