एक दीप शहीदों के नाम
ललितपुर।
देश की सरहद पर हमारी सुरक्षा के लिए खड़े सैनिकों के सम्मान और शहीदों की याद में टीम मिशन बेटियां के तत्वावधान में ग्राम पनारी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं व छात्राओं ने नयनाभिराम रंगोली बनाकर सामूहिक रूप से एक दीप शहीदों के नाम को प्रज्ज्वलित कर शान्ति, सुरक्षा और सद्भाव का संदेश दिया। साथ ही शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर टीम मिशन बेटियां के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विकास गुप्ता जीत ने कहा कि आज भारत की सीमाओं पर हम सभी की रक्षा के लिए भारतीय सैनिक कैसा भी मौसम हो, कैसी भी परिस्थिति हो खड़े रहते हैं। दुश्मन देशों के आतंकियों की घुसपैठ को रोकते हुए शहीद हो जाते हैं। इनके अलावा सोने की चिडिय़ा कहे जाने वाले भारत देश को अंग्रेजों की ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद-ए-आजम चन्द्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के साथ अनगिनत स्वतंत्रता आंदोलन के सभी महानायकों को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किये गए। टीम मिशन बेटियां के प्रदेश संयोजक जाकिर खान ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के बाद समय है कि हम सभी एक होकर अपने बच्चों को सुसंस्कारवान शिक्षा प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़े। अपने बच्चों को शहीदों की गौरवगाथा सुनाए और आजादी का महत्व समझाते हुए उन्हें अपने भारत देश की उन्नति, समृद्धि और राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बल देते हुए कहा कि बेटियां एक नहीं दो कुल की शान होती हैं। इसलिए बेटियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षित माहौल प्रदान करें। इस अवसर पर रंगोली सजाने में पूनम, सोनम, यशिका, भारती, प्रीति, लक्ष्मी, कामना, शैलू, कुमकुम, रौनक, लाभांश, पर्व, महेंद्र, सुजीत, अभिषेक को सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सुसज्जित कर सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रतिभा यादव, सीमा जैन, तारा देवी व नंदनी का विशेष योगदान रहा।