बंगाली समाज को एससी का दर्जा देने की मांग को सौंपा सीएम को मांग पत्र
रुद्रपुर।
राज्य में रह रहे बंगाली समुदाय को एससी का दर्जा देने की मांग को लेकर लोगों ने सीएम को मांग पत्र सौंपा। बंगाली समुदाय के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने का स्वागत किया।
सीएम को दिये मांग पत्र में कहा है कि बंगाली समुदाय को एससी का दर्जा देने के लिए दो बार संकल्प पत्र पारित हुए हैं, लेकिन केंद्र में प्रकरण लम्बित है। पंतनगर विश्वाविद्यालय से एंथोग्राफिक सर्वे रिपोर्ट भी भेजी गई थी। क्षेत्र के लोगों ने सीएम से विद्यालयों में बाग्ला भाषा लागू करने की मांग की। बताया कि पूर्व में जीआईसी शक्तिफार्म में बांग्लभाषा पढ़ाने की व्यवस्था थी। बाग्लाभाषा शिक्षक के सेवानिवृत्त होने के बाद नई नियुक्ति नहीं हुई। इससे क्षेत्र के छात्र बाग्लाभाषा पढ़ने से वंचित हो गए हैं। शिक्षा मंत्री ने तीन वर्ष पूर्व शिक्षक की तैनाती का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कक्षायें संचालित नहीं हुई। उन्होंने क्षेत्र के विद्यालयों में बाग्ला भाषा लागू करने, बाग्ला भाषा शिक्षकों की तैनाती की मांग की। यहां विक्रम भण्डार, मनोज घरामी, कार्तिक सुतार, रवि मजूमदार, देवाशीष, सुबल विश्वास मौजूद रहे।