कूड़ा फैलाने वालों पर कार्यवाही कर वसूला जुर्माना  

लखनऊ

राजधानी में 22 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर की साफ,सफाई व बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए इनको दूर करने के लिए सरकार ने प्रशसान को कड़े निर्देश दे रखे हैं जिसको लेकर नगर निगम ने  प्रत्येक जोन में  निमार्णाधीन भवनों के स्वामियों द्वारा खुले में बिना ग्रीन शीट लगाये किये जा रहे निर्माण अथवा खुले स्थानों पर रखी गयी भवन निर्माण सामग्रियों को ढकने तथा मार्गों फुटपाथों पर से निर्माण सामग्रियों को हटवाते हुए ऐसे भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी कर उनके ऊपर अर्थदण्ड  लगाया है। वहीं खुले में कूड़ा जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी नगर निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी इन दिनों लगातार शहर के हर जोनो में वायु प्रदूषण दूर करने के लिए समस्त नगर अभियन्ताओं ,जोनल अधिकारियों को आदेश दिये हैं। शुक्रवार को भी नगर आयुक्त ने जोन 1 से लेकर 7 जोन में सफाई, व कूड़ा फैलाने वालों पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला। इसके अलावा शहर भर में वाटर स्प्रिकलिंग मशीन, मैकेनिकल सेटिंग एवं वाटर टैंकरों से छिड़काव कराया जा रहा है।आप को बता दें कि जोन-1 वीवीआईपी गेस्ट हाउस, डालीबाग गेस्ट हाउस के पास, बहुखण्डी विधायक निवास के पास, गुरू गोविन्द सिंह मार्ग हुसैनगंज चैराहा के पास, रतन स्कवायर विधान सभा मार्ग व दया निधान पार्क के आस-पास मलवा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही की गयी। जोन-2  गढ़ी कनौरा, तालकटोरा रोड, बालाजी मंदिर के पास, जलालपुर अण्डरपास, राजाजीपुरम, शुक्ला घाट राजाबाजार व डी0ए0वी0 स्कूल के पास से लगभग 20.20 टन मलवा का उठान कराते हुए भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए रू0 5,00/- का जुमार्ना वसूला गया। जोन-3  गोल मार्केट क्लासिक चैराहा, बादशाह नगर गोल मार्केट, 108, एच0डी0एफ0सी0 चैराहा, क्लासिक चैराहा, रामस्नेही घाट चन्द्रलोक कालोनी अलीगंज, गोल मार्केट महानगर, रहीम नगर से लगभग 36.70 टन मलवा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही की गयी जोन-5   कृष्णा नगर मुख्य मार्ग, इन्द्रलोक कालोनी, ओमनगर तिवारी पुलिया के पास, विद्या पब्लिक स्कूल पवनपुरी के आस-पास के क्षेत्रों में लगभग 8 टन मलवा का उठान कराते हुए भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए रू0 3,000/- का जुमार्ना वसूला गया। जोन-6 कला कोठी के पास, बंधे के पास हुसैनाबाद व शेखपुरा, हबीबपुर सआदतगंज के पास क्षेत्रों से लगभग 8 टन मलबा उठाने की कार्यवाही किया गया। जोन-7 क्षेत्रांतर्गत फैजाबाद रोड के पास इंदिरा नगर, सेक्टर-3 विकास नगर के पास, सेक्टर-12 इंदिरा नगर व सेक्टर-19, इंदिरा नगर  से लगभग 10.50 टन मलबे का उठान कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *