मानदेय बढ़ाने की मांग को दाइयों ने सौंप स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन

नई टिहरी।

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर अंशकालिक दाइयों ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। दाइयों ने मानदेय बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि 2007 से आज तक उन्हें मात्र चार सौ रुपये मानदेय दिया जा रहा है। जिस पर मंत्री ने मानदेय बढ़ाने का भरोसा दिया। डीसीडीएफ के अध्यक्ष अनसुया प्रसाद नौटियाल नेतृत्व में अंशकालिक दाइयों ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रवादी संगठन के बैनर तले दाईयां लंबे से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। कहना है कि डेढ़ दशक से कार्यरत दाइयों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाना चाहिए। प्रदेश में कार्यरत अंशकालिक दाइयां 2007 से कार्यरत हैं। 2007 से आज तक उन्हें मात्र 400 रुपये मानदेय ही दिया जा रहा है, जो आज के दौर को देखते हुए बहुत ही कम है। बहुत कम मानदेय के चलते दाइयों को आर्थिक परेशानियों के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है। कोरोना काल में दाइयों से पूरी तन्मयता से काम किया। जिसके बाद भी उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। ज्ञापन देने वाली दाईयों में सुलोचना देवी, रेखा पैन्यूली, रीता नेगी, सूरज देवी, शांति सजवाण, सरोजनी देवी, कांता चमोली, रश्मि नेगी, गीता नेगी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *