साहिया बाजार में साढ़े 5 घंटे रही बिजली आपूर्ति ठप

विकासनगर।

बिजली की लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण गुरुवार सुबह आठ बजे साहिया बाजार की बत्ती गुल हो गई। बिजली कर्मियों की साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर डेढ़ बजे आपूर्ति बहाल हो पाई। इस दौरान आम जनता से लेकर व्यापारियों तक को परेशानी झेलनी पड़ी। ठंड का प्रकोप बढ़ने पर लोग सुबह हीटर का उपयोग भी नहीं कर पाए। जौनसार के करीब दो सौ गांवों के केंद्र बिंदु साहिया बाजार में सुबह दुकानों का शटर खुलते ही बिजली गुल हो गई। इससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं स्कूल जाने की तैयारी कर रहे छात्रों और दफ्तर जाने को तैयार नौकरी पेशा लोगों को दैनिक कार्य निपटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों के बिजली से चलने वाले उपकरण ठप हो गए। इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों में बिक्री प्रभावित हुई। बिना हीटर के व्यापारी दुकानों में ठंड से ठिठुरते नजर आए। पूरे बाजार की बत्ती गुल होने से व्यापार भी प्रभावित हुआ। जबकि बैंकों में भी कामकाज दोपहर तक ठप रहा। स्थानीय निवासी यशपाल चौहान, नरेश राय, सुल्तान तोमर, दिनेश चौहान, सुनील सिंह, दयाराम आदि का कहना है कि साहिया बाजार में अक्सर बिजली गुल हो जाती है। बावजूद इसके ऊर्जा निगम अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं ला रहा है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की बिजली लाइन की मरम्मत की मांग की है। उधर, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता परम सिंह ने बताया कि बाजार की लाइन शॉर्ट होने से आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे दोपहर डेढ़ बजे बहाल कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *