लायंस क्लब ने जरूरतमंद छात्रों को गर्म वस्त्र बांटे
ऋषिकेश।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के जरूरतमंद बच्चों की मदद को लायंस क्लब आगे आया है। क्लब ने विद्यालय के 43 बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए।
गुरुवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में लायंस क्लब ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय और क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में क्लब ने विद्यालय के 43 जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब समय-समय पर ऐसे जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में मदद करता है। क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है। मौके पर सुशील छाबड़ा, पंकज चंदानी, लविश अग्रवाल, पंकज चंदानी, आशीष अग्रवाल, ललित जिंदल, मनोज बतरा, सुमित चोपड़ा, धीरज मखीजा, राही कपाडिया, राहुल छाबड़ा, सतीश चौहान, नागेंद्र पोखरियाल, नरेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।