सैनी समाज ने की विधानसभा चुनाव में दो टिकट दिए जाने की मांग

हरिद्वार।

सैनी समाज के पदाधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में दो टिकट सैनी समाज को दिए जाने की मांग की है। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मनोज सैनी ने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से जनपद हरिद्वार में सैनी समाज तीसरा सबसे बड़ा घटक है। जनपद की कई सीटों पर हार जीत का गणित तय करने में सैनी समाज निर्णायक स्थिति में है। इसके बावजूद राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव में सैनी समाज की हमेशा उपेक्षा की है। जिससे समाज राजनीतिक रूप से पिछड़ गया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि सैनी समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए जनपद की दो सीटों पर सैनी समाज के स्थानीय कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय सिंह सैनी व आदेश सैनी ने कहा कि सैनी समाज सभी राजनीतिक दलों से जुड़ा है। लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा उपेक्षा किए जाने से समाज बेहद आहत है। राजनीति दलों का समाज के विषय में सोचना चाहिए और दो सीटों पर सैनी समाज के लोगों को चुनाव लड़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टिकट स्थानीय नेता को ही दिया जाए। बाहरी पैराशूट प्रत्याशी को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। प्रैसवार्ता में शिवकुमार सैनी, अनिल सैनी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *