शहीद जगजीत सिंह को किया नमन

बटाला————–

सीआरपीएफ की 219 बटालियन के शहीद इंस्पेक्टर जगजीत सिंह संधू का चैथा श्रद्धांजलि समारोह नेशनल अवार्डी डा. परमजीत सिंह कलसी की अध्यक्षता में गांव कोटला शरफ में उनके निवास स्थान पर हुआ। इसमें शहीद के बैचमेट रहे उनकी यूनिट के सहायक कमांडेंट नरेन्द्र कुमार बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए।
उनके अलावा शहीद की माता नरेन्द्र कौर, पत्नी सीडीपीओ रछपाल कौर, बेटे गुरनूर सिंह व सहबाज सिंह, भाई दलजीत सिंह, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, जिला परिषद के चेयरमैन रविनंदन सिंह बाजवा, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलविंदर सिंह कोटला बामा, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर जालंधर से सहायक कमांडेंट धर्म लाल, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार, सीडीपीओ वरिंदर सिंह, लैंडमॉरगेज बैंक के चेयरमैन सुखदेव सिंह रंधावा, पुलवामा हमले के शहीद कांस्टेबल मनिंदर सिंह के पिता सतपाल अत्री, शहीद लांस नायक संदीप सिंह शौर्य चक्र के पिता जगदेव सिंह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यातिथि सहायक कमांडेंट नरेन्द्र कुमार ने कहा कि इंस्पेक्टर जगजीत सिंह उनकी यूनिट के बहादुर योद्धा थे और हर आपरेशन में हमेशा आगे रहते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *