हरिद्वार से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना

हरिद्वार

रेलवे स्टेशन हरिद्वार से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देशभर के राम भक्तों को श्री रामलला के दर्शन के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, वह अतुलनीय हैं। श्री रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए हैं, उनके दर्शन के लिए देश भर के लाखों राम भक्त प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड प्रदेश से यह चौथी ट्रेन अयोध्या धाम दर्शन के लिए भेजी जा रही है, उसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र देश के प्रत्येक बच्चे को आत्मसात करना चाहिए। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल एवं रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने अयोध्या धाम रवाना होने वाले सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दीं। आस्था स्पेशल ट्रेन प्रमुख आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में हरिद्वार जिले के 1300 से भी अधिक राम भक्त दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं, जिनके आवास एवं आवागमन की सुविधा संगठन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान अयोध्या दर्शन योजना के प्रदेश प्रमुख सीताराम भट्ट, सहप्रमुख डॉ. जयपाल सिंह चौहान, आस्था स्पेशल ट्रेन के सह प्रमुख लव शर्मा, आशु चौधरी, रुड़की जिला महामंत्री प्रवीण सिंधु, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, डीसीएम मुरादाबाद भगवान सिंह, आईआरसीटीसी के इंचार्ज अमित राणा, स्टेशन अधीक्षक अनिल धीमान समेत रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *