पीडि़ता ने पिहानी पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का लगाया आरोप

 

हरदोई

एक महिला ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना-पत्र देकर रंजिश के बिना पर मारपीट करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की माँग करते हुए पिहानी पुलिस पर सुनवाई न करने और रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाया है।

एसपी अजय कुमार के समक्ष प्रस्तुत होकर पीडि़ता द्वारा दी गई तहरीर में पीड़ता ने अपना नाम जयदेवी पत्नी राधेश्याम निवासी कुरसण्डा,अंतर्गत थाना पिहानी दर्शाया है।आरोप है कि जयकरन पुत्र रामरतन और प्रमोद,सतीश, अरुण पुत्रगण जयकरन पीडि़ता के पड़ोसी और गाँव के वासी हैं जिनसे उसकी रंजिश चल रही है।बीते सोमवार 19 दिसम्बर को दिन के 12बजे उपरोक्त विपक्षीगण उसके दरवाजे के सामने आए और गालियाँ देकर पीडि़ता को लाठी-डंडों से मारने-पीटने लगे पीडि़ता की पुत्री मिन्टी व सिन्टी के साथ पुत्र बधू रामदेवी पत्नी विनोद कुमार जब उसे बचाने गयीं तो उपरोक्त जनों ने उन्हें भी मारा पीटा।शोर-शराबा सुनकर एकत्रित होती भीड़ देखकर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पीडि़ता ने उसी दिन स्थानीय कोतवाली पिहानी में तहरीर दी लेकिन न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई और न ही कोई कार्रवाई हुई।परेशान होकर पीडि़ता ने न्यायोचित कार्रवाई व विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना-पत्र दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *