एडवोकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ

रुड़की।

जिला जज विवेक भारती शर्मा ने कहा कि आम आदमी को समय पर सही न्याय मिले, इसके बार और बेंच को सामूहिक प्रयास करने चाहिए। कहा कि यदि न्याय मिलने में देरी होती है, तो उसका महत्व कम हो जाता है। जिला जज लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन में इसी महीने नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है। इसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ता सेठपाल सिंह को अध्यक्ष, विनोद शर्मा को सचिव, अंकुर चौधरी को उपाध्यक्ष, प्रदीप चौहान को सह सचिव, आदित्य प्रकाश को कोषाध्यक्ष और सुशील कुमार सिंघल को आय व्यय निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यकारिणी सदस्यों के 5 पदों पर भी हरीश कुमार, नीरज सागर, अंकित तोमर, प्रवेज कांबोज व विपिन कुमार का चयन सर्वसम्मति से हुआ है। बुधवार शाम को नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला अध्यक्ष विवेक भारती शर्मा की मौजूदगी में मुख्य चुनाव आयुक्त संजय वर्मा और सहायक चुनाव आयुक्त शेर सिंह तथा मदन पाल सिंह ने पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी दोनों के बीच बेहतर तालमेल होना आवश्यक है। इनमें अच्छा सामंजस्य रहेगा, तो वादकारी को समय पर सही न्याय मिलेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने बार और बेंच के बीच तालमेल बनाकर काम करने का भरोसा दिया। समारोह में सीओ लक्सर बीएस चौहान, सीओ मंगलौर पंकल गैरोला के अलावा एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार, उदयपाल सिंह, हरपाल सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, अनिल अग्रवाल, पंकज गुप्ता, जोधसिंह, सुशील कुमार, सतेंद्र चौधरी, नीरज सागर, विजयपाल गुर्जर, विपिन कुमार, संजय चौधरी, निधि शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *