भोगपुर से बालावाली तक गंगा तटबंध पर बनेगी सड़क

 

रुड़की।

हरिद्वार से भोगपुर होते हुए बालावाली तक गंगा नदी के किनारे बने तटबंध पर जल्दी ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। 10 अक्तूबर को सुल्तानपुर में आयोजित जनसभा में लक्सर और खानपुर विधायक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। गत दिवस शासन ने इसके बजट को स्वीकृति दे दी है। उत्तराखंड के हरिद्वार व उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बीच में गंगा नदी बहती है। बरसात के दौरान गंगा में पानी भरने से अक्सर किसानों को नुकसान उठाना पड़ता था। इसे देखते हुए सरकार ने काफी दिन पहले बिशनपुर कुंडी से बालावाली के पुल तक गंगा नदी पर तटबंध का निर्माण कराया था। स्थानीय जनप्रतिनिधि इस तटबंध के ऊपर सड़क बनाने की मांग भी काफी लंबे समय से कर रहे हैं। इसी 10 अक्टूबर को सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा आयोजित हुई की। जनसभा में लक्सर के भाजपा विधायक संजय गुप्ता और खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने तटबंध के ऊपर सड़क निर्माण की मांग की थी। उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने सभा के मंच से इसकी घोषणा की थी। घोषणा के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राक्कलन तैयार सरकार को भेजा गया था। सरकार ने प्राक्कलन के मुताबिक निर्माण के बजट को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है। शासन के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को शासनादेश जारी कर बजट की स्वीकृति की जानकारी दी है। विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि तटबंध के ऊपर करीब 32 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है। इस पर तकरीबन 32 करोड़ का ही खर्चा आना है। सरकार ने निर्माण को स्वीकृति देने के साथ ही 97.50 लाख रुपये की पहली किश्त भी लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी है। विधायक ने दावा किया कि जल्दी ही सड़क का निर्माण शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *