उत्तराखंड में कोरोना 39 केस
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना 39 मामले सामने आये। अभी भी प्रदेश में 220 केस एक्टिव हैं व 03 मरीज ठीक हुए, हैं।
देहरादून 11, हरिद्वार 00, पौड़ी 00, उतरकाशी 00, टिहरी 00, बागेश्वर 00, नैनीताल 10, अल्मोड़ा 01, पिथौरागढ़ 04, उधमसिंह नगर 12,
रुद्रप्रयाग 00, चंपावत 00, चमोली 01
नैनीताल स्थित शेरवुड स्टाफ क्वाटर को फिर से किया गया माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित।
स्टाफ क्वाटर में 80 लोगो की सैंपलिंग में 11 लोग पाए गए कोविड पॉजिटिव।
कोविड रोकथाम के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में समस्त गतिविधियों को स्थगित रखते हुये बाहरी व्यक्तियो का आवागमन पर भी रोक लगा दी है।