बिजली घर पर तैनात कर्मचारी को हटाने को लेकर प्रदर्शन

रुड़की।  लंढौरा बिजली घर पर तैनात कर्मचारी को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि उक्त कर्मचारी रात में शराब का सेवन कर अभद्रता करता है। कर्मचारी को बिजली घर से हटाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। भगवानपुर चंदनपुर के लोगों का कहना है कि शुक्रवार शाम को गांव की बिजली खराब हो गई थी। परवेज, इरफान, जावेद आदि का कहना है कि उन्होंने रात में बिजली घर पहुंच कर बिजली ठीक कराने की मांग की। आरोप है कि बिजली घर पर तैनात ठेकेदार के सुपरवाइजर ने शराब का सेवन कर रखा था। आरोप है कि नशे में चूर कर्मचारी ने गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार भी दिखाया। ग्रामीणों का कहना कि बिजली घर तैनात कर्मचारी रात में बिजली ठीक करने के नाम पर पैसे वसूलते हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों ने बिजली घर पर हंगामा काटा। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बिजली घर पर प्रदर्शन कर उक्त कर्मचारी को हटाने की मांग की। बाद में ग्रामीण बिजली घर गेट पर धरने पर बैठ गए। जेई अमित त्यागी ने उक्त कर्मचारी को बिलजी घर से हटाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। धरना प्रदर्शन करने वालो में शमशाद चेयरमैन, जावेद, परवेज, वसीम, मुसर्रत प्रधान, वाजिद, नौशाद, राणा, हारून, इरफान, रियाज, मुर्सलीन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *