नये साल पर कोविड नियमों का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई:सीओ
विकासनगर। सीओ विकासनगर वीडी उनियाल ने नगर के नागारिकों और व्यापारिक संगठनों के लोगों के साथ गोष्ठी कर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। कहा कि नये साल का जश्न सादगी के साथ मनाएं। नये साल के जश्न में हुड़दंग मचाने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को कोतवाली विकासनगर परिसर में आयोजित बैठक में व्यापारिक संगठनों, बस, टैक्सी, ई रिक्शा, ऑटो वाहनों की यूनियनों के साथ सीओ विकासनगर वीडी उनियाल ने गोष्ठी की। सीओ विकासनगर वीडी उनियाल ने नगर के नागारिकों और व्यापारिक संगठनों के लोगों के साथ गोष्ठी देर रात तक डीजे नहीं बजेगा। नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।सीओ ने नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग न करने और सड़कों तथा फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की बात कही। सीओ ने नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने और कोविड -19 की गाइडलाइन का पालन करने आदि विषयों पर चर्चा की। सीओ वीडी उनियाल ने कहा कि कोरोना लगातार फिर से बढ़ता जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनावों में भी चुनावी रैलियां आदि होनी हैं। ऐसे में नागरिकों को कोविड से अपनी सुरक्षा करनी है। जिसके लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा गया। मास्क और सोशल डिस्टेंस का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के सीओ ने निर्देश दिए। जिन व्यापारियों और अन्य लोगों ने हाईवे और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया है उन्हे स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की भी हिदायत दी गयी। इस मौके पर कोतवाल रविंद्र शाह, एसएसआई मनोज नैनवाल, कोतवाली क्षेत्र के एसआई व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।