1693 करोड़ रुपये से बनेगा बठिडा-लुधियाना एक्सप्रेस वे

लुधियाना

अजमेर इकोनामिक कोरिडोर का निर्माण करने के लिए बठिडा से लुधियाना तक बनाए जाने एक्सप्रेस-वे को लेकर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) की ओर से टेंडर जारी किया गया है। इसकी अनुमानित लागत 1693 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बठिडा से लुधियाना आने जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। इस समय बठिडा से लुधियाना जाने के लिए तीन घंटे का समय लगता है। मगर रोड के बनने के बाद यह समय ढाई घंटे से भी कम रह जाएगा।

दूसरी तरफ रोड निर्माण को लेकर जिन गांवों से जमीन को एक्वायर किया जाना है, उनको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बठिडा, बरनाला व लुधियाना तीन जिलों की जमीन को रोड के लिए लिया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे ग्रीन फील्ड होगा। हालांकि लुधियाना से रोड निकलने के बाद यह बठिडा के रामपुरा तक बनाई जाएगी, जिसके बाद यह आगे अमृतसर से जामनगर तक बनने वाली रोड के साथ रामपुरा के पास जुड़ेगी। इसके साथ ही यह रोड आगे बठिडा से डबवाली तक बनने वाली सिक्स लेन रोड के साथ जुड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *