पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए हवन और अरदास

काशीपुर। बीते दिनों पंजाब में घटी घटना के बाद भाजपाइयों ने शुक्रवार को मोहल्ला पक्काकोट स्थित बड़े गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की अरदास कराई। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा में प्रार्थना भी की। यहां पूर्व मंडी अध्यक्ष निशान सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा गुरविंदर सिंह चंडोक, पार्षद गंधार अग्रवाल, अमरीक सिंह, राजेंद्र सिंह लाडी, बिल्लू रहे। इधर, चैती स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां आचार्य मोहन चंद्र जोशी ने पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु को लेकर हवन यज्ञ किया। इस दौरान एकत्रित भाजपाइयों ने हवन में आहुति डालकर प्रधानमंत्री के स्वस्थ्य रहने की कामना की। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, डॉ.यशपाल रावत, बाबा सम्राट गिरी, अमित सक्सेना, पवन भारद्वाज, राजदीपिका मधुर, तुलसी बिष्ट, प्रिया बिष्ट रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *