आप ने निकाली मंगलौर में बाइक रैली
रुड़की। आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र में बाइक रैली कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास करने का वादा किया। नारसन क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई। वादा किया गया कि अस्पताल, स्कूल प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएंगे। पार्टी के मंगलौर विधानसभा प्रभारी नवनीत राठी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी निवासियों को रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराने का वादा अरविंद केजरीवाल ने किया है। यदि प्रदेश की जनता ने पार्टी को मौका दिया तो सबसे पहले नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ साथ ही स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में 80 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दिल्ली की तर्ज पर दी जाएगी। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमजद उस्मानी, जोन प्रभारी अमित मिश्रा, रजत मंडार, सचिन, सहदेव, राजकुमार, अनीस अहमद, योगेश, मनोज, वीरेंद्र, शशि राठी, सत्येंद्र, अमरीश कुमार, सलमान हैदर, अलीम अहमद, सरफराज, संजय, विपुल आदि मौजूद रहे।