विकासनगर अस्पताल में बनाया जाए 50 वार्ड का कोविड वार्ड
विकासनगर। जन चेतना मंच ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से निपटने के लिए उप जिला चिकित्सालय में उचित व्यवस्था करने की मांग उत्तराखंड की है। गुरुवार को दिनकर विहार स्थित कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में मंच कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन और प्रदेश सरकार से इस संबंध में जल्द कार्यवाही की मांग की है।
मंच अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि देहरादून में हर दिन कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैलता जा रहा है। ऐसे में पछुवादून में कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है। लिहाजा उप जिला चिकित्सालय में पचास बेड के कोविड वार्ड की व्यवस्था की जानी चाहिए। कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान पछुवादून के सरकारी अस्पतालों में उपचार की कोई व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगी दरों पर अपना उपचार कराना पड़ा। पिछली असफलता को देखते हुए इस बार उप जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस दौरान ऋषि त्यागी, मोहन राठौर, राकेश राठौर, अरविंद शर्मा, विजय लोधा, मनोज पुंडीर आदि मौजूद रहे।