जांच दौरान पिता-पुत्र से बरामद हुए बीस लाख रुपये
चित्रकूट
जीआरपी कर्वी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टेऊनों में जांच दौरान एक व्यापारी पिता-पुत्र के कब्जे से बीस लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। जीआरपी ने आयकर विभाग की टीम को बुलाकर रुपये सौंप दिये हैं।
सोमवार की रात जीआरपी कर्वी ने बेतवा एक्सप्रेस से रायपुर से मौदहा जा रहे अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ताज इंजीनियरिंग सुभाषनगर मौदहा व उनके पुत्र के कब्जे से बीस लाख तीन हजार रुपये बरामद किये। दरोगा प्रमोद कुमार व दीवान शनि यादव तथा सिपाही सोनू पाण्डेय विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टेऊनों में जांच कर रहे थे। बेतवा एक्सप्रेस में जांच दौरान रुपये बरामद होने पर सबइस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र पहरा थानागंज जिला रायपुर छत्तिसगढ में कबाड का कारोबार करते हैं।
पुलिस ने रुपये बरामद कर आयकर विभाग को सूचना दी है। रुपये बरामदगी के बाद पिता-पुत्र दोनो मौदहा-हमीरपुर के लिए रवाना हो गये हैं।