देहरादून से लेकर चकराता तक खिलेगा कमल : मधु

विकासनगर। चकराता विधानसभा के दौरे पर आई जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने बुधवार को बामनवाला, हरिपुर, जोहड़ी, खान बस्ती, ढांग बस्ती में ग्रामीणों से संपर्क कर बताया कि इस बार देहरादून से लेकर चकराता तक कमल खिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जौनसार बावर में विकास सिर्फ भाजपा ला सकती है। कहा कि चकराता विधानसभा में कमल खिलेगा और विकास आएगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि राज्य गठन के बाद भी चकराता का विकास नहीं हुआ है। जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है। जिला पंचायत निधि से भी संपर्क मार्गों का निर्माण और गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। नागथात पेयजल योजना का निर्माण कार्य भाजपा सरकार ने निर्धारित समय में पूरा करा दिया है। कहा कि इस बार चकराता विधानसभा की जनता ने कमल खिलाने का मन बना दिया है। भाजपा का विधायक निर्वाचित होने के बाद अगले पांच साल में चकराता को प्रदेश की उत्कृष्ट विधानसभा क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही पारदर्शिता भी लाई जाएगी। इस दौरान रितेश असवाल, सुरेश रावत, विकास तोमर, अमजद, सैमी, वाजिद, इंदर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *