पछुवादून में 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि

विकासनगर। पछुवादून में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आ रहा है। बुधवार को यहां उप जिला चिकित्सालय की एक चिकित्सक समेत 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले तीन दिनों में उप जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब पछुवादून में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 71 हो गई है। उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी शमशेर सिंह चौहान ने बताया कि अस्पताल की ईएनटी सर्जन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बादामावाला मार्ग, अस्पताल रोड, मेहूंवाला, जीवनगढ़, पृथ्वीपुर खेड़ा, हनुमद्धाम, नवाबगढ़, एटनबाग और मंडी चौक से एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। जबकि विकासनगर मुख्य बाजार के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि बुधवार को कुल नौ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से सहसपुर, सेलाकुई, राजावाला, भाऊवाला से संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम के माध्यम से मॉस्क, सेनेटाइजर वितरित किए जा रहे हैं। कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन इसमें जनता का सहयोग भी जरूरी है। आम लोगों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *