दून अस्पताल की ओपीडी में 700 से अधिक मरीज देखे

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। दून अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 11 मरीज भर्ती किए गए हैं। नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में गुरुवार को ओपीडी में 700 से अधिक मरीज देखे गए। अस्पताल में कोरोना ग्रसित 35 मरीज भर्ती है। जिनमें नौ आईसीयू में है। पिछले 24 घंटे में 11 मरीज भर्ती हुए हैं। अस्पताल के एमएस आवास में कोविशील्ड की 250 और कोवेक्सीन की 120 वैक्सीन की डोज लगाई गई। गुरुवार को लैब बंद होने के चलते सैंपलिंग नहीं हुई। जिन भी मरीजों को कोई भी लक्षण नहीं है, उनको कोविड-19 टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। 60 वर्ष अधिक एवं हाई रिस्क मरीज जैसे डायबिटिक इत्यादि बीमारी वाले मरीजों को कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए। जिन भी कोविड-19 से ग्रसित मरीजों को हल्के लक्षण है, उनका होम आइसोलेशन समय सात दिन का है। सीपीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया कि प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने निर्देशित किया है कि ओपीडी, आईपीडी, टीकाकरण, सैंपलिंग आदि में मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न आए। इसके लिए सभी एचओडी एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *