भाजपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार में उतरे, कांग्रेस में सूची का इंतजार

हरिद्वार। भाजपा की पहली सूची में नाम आने के बाद शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं, जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस में अभी सूची का इंतजार है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने इलाके में बैठकें की और घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। हरिद्वार नगर, ग्रामीण, रानीपुर और ज्वालापुर विधान सभा में सीटिंग एमएलए पहले से टिकट को लेकर आश्वस्त थे। ग्रामीण विधान सभा में स्वामी यतीश्वरानंद आचार संहिता के लागू होते ही प्रचार में जुट गए थे। नगर सीट में सीटिंग एमएलए मदन कौशिक के समर्थक माह भर से बूथ पर बैठकें कर माहौल बनाने में जुट थे। ज्वालापुर में सीटिंग एमएलए सुरेश राठौर और उनका परिवार भी लगातार चुनावी मैदान में सक्रिय थे। इधर, कांग्रेस की नजर अभी दिल्ली पर टिकी हुई हैं, टिकट फाइनल होते ही चुनावी मैदान में उतरने के लिए दावेदार तैयार बैठे हैं।
कौशिक दिनभर क्षेत्र में रहे सक्रिय:   नगर सीट पर प्रत्याशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार सुबह अपने खन्ना नगर कैंप कार्यालय में मिलने आए लोगों से मुलाकात की। उसके बाद कनखल स्थित पुरोहित समाज की एक बैठक में कौशिक ने भाग लिया और भाजपा के लिए वोट मांगे। इस दौरान पुरोहित समाज के कुछ लोगों को भाजपा की सदस्यता भी प्रदान की गई। इसके बाद कौशिक कुछ प्रमुख अखाड़ों में संतों काआर्शीवाद लेने गए। दोपहर में उन्होंने वैश्य समाज के एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यहां भी वैश्य समाज के कुछ पदाधिकारियों को भाजपा की सदस्यता प्रदान की गई। भूपतवाला, मध्य द्वार और कनखल में रूम मीटिंग में बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। दोपहर बाद वे देहरादून के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *