पौड़ी में ई ऑटो की ट्रेस्टिंग आज

पौड़ी

पौड़ी शहर में ई ऑटो के संचालन को लेकर पालिका ने तैयारी की है। शहर के दो रूटों पर फिलहाल ई ऑटो संचालन को लेकर पालिका मंगलवार को टेस्टिंग करने जा रही है। यदि टेस्टिंग पास हुई तो पौड़ी में पहली बार ई ऑटों के संचालन की राह खुल जाएगी। पौड़ी पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि ई ऑटो की टेस्टिंग मंगलवार को की जार ही है। इसके लिए आरटीओ, एओ पालिका और पुलिस की एक संयुक्त टीम के सम्मुख यह टेस्टिंग की जा रही है। इसके लिए ई ऑटो को कोटद्वार से मंगवाया जा रहा है। समिति इसके संचालन को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट सही आती है तो इसी महीने से पौड़ी में ई ऑटो का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल एसएसपी आवास से लेकर कंडोलिया और सीएमओ दफ्तर से स्टेशन होते हुए ईटीसी रूट तक इसका संचालन होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *