पछुवादून में एक चिकित्सक समेत 76 लोग संक्रमित मिले
विकासनगर। पछुवादून में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चिंता की बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमण को रोकने की जद्दोजहद करने वाले फ्रंटलाइन वकर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
शनिवार को पछुवादून में एक चिकित्सक समेत कुल 76 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी तक उप जिला चिकित्सालय और पीएचसी के आठ चिकित्सकों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकांश शिक्षक कोरोना से उबर कर ओपीडी का संचालन करने लगे हैं। उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी शमशेर सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को अस्पताल के एक चिकित्सक समेत 42 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर सीएचसी सहसपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में 34 लोग संक्रमित मिले हैं। सहसपुर क्षेत्र में करीब पांच दिनों के बाद संक्रमितों की संख्या एक बार फिर दहाई का आंकड़ा पार कर गई है।