काशीपुर में ट्रांसफॉर्मर से तेल-क्वायल चोरी
काशीपुर।
सरवरखेड़ा में कब्रिस्तान के पास लगे ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोर तेल और क्वायल चोरी कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी है। रविवार देर रात घने कोहरे के बीच मंडी चौकी क्षेत्र के सरवनखेड़ा में चोरों ने कब्रिस्तान के पास लगे एक 250 केवी ट्रांसफार्मर को खंभों के ऊपर से तार काटकर नीचे गिराया। फिर बाद ट्रांसफॉर्मर खोलकर उसमें से तेल और अंदर से क्वायल निकाल चोरी कर फरार हो गए। सोमवार सुबह ग्रामवासियों ने सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। विभाग के अधिकारी अब मामले में कुंडा थाने में तहरीर सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।