जसपुर में किसानों ने एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

काशीपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर केंद्र सरकार से किसान आंदोलन के दौरान किए वादों को पूरा कराने की मांग की है। सोमवार को किसानों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को मांगपत्र सौंपा। इसमें कहा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने नौ दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा को पत्र लिखकर किसानों की कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर किसानों से अपना आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया था। संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने पत्र पर विश्वास करके 11 दिसंबर को किसानों ने दिल्ली में चल रहा अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय लिया था। केंद्र सरकार ने वार्ता के लिए एक समिति का गठन किया था। लेकिन, काफी समय बीतने के बाद भी केंद्र सरकार ने समिति के सदस्य से कोई वार्ता नहीं की है। इसलिए देश के किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को पत्र भेजने, किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी देने, शहीद किसानों को मुआवजा देने, केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादों को पूरा कराए जाने की मांग की। यहां प्रेम सहोता, सुरजीत ढिल्लो, अमनप्रीत सिंह, जागीर सिंह, दीदार सिंह, देवेंद्र सिंह, सुबैग सिंह, शीतल सिंह, मंगल सिंह, नवजोत सिंह, बलविंदर सिंह, बलदेव सहोता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *