वरिष्ठ चीफ फार्मासिस्ट प्रताप सिंह बिष्ट और आरपी बलोदी को दी विदाई

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ चीफ फार्मासिस्ट प्रताप सिंह बिष्ट और आरपी बलोदी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो. और अस्पताल प्रबंधन एवं फार्मासिस्टों की ओर से विदाई दी गई। एमएस डा. केसी पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, डीपीओ बीएस राणा, एसो. जिलाध्यक्ष सुधा कुकरेती ने उनको बुके एवं मोमेंटो देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी ने उनकी सेवाओं और व्यवहार को सराहा। इस दौरान कोषाध्यक्ष मुकेश नौटियाल, जीआर भट्ट, जीएस थलवाल, एलपी भट्ट, आरएस रावत, बीएस नेगी, शंकुतला नौटियाल, रजनी सती, रचना बडोनी, सोना मेहरा, मनोज रावत, परम, अनंत पयाल, अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *