हरिद्वार में कोरोना के 102 मरीज मिले, एक की मौत
हरिद्वार। हरिद्वार जिले में सोमवार को कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं। एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी सोमवार को जिले में हुई। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। 28 जनवरी को जहां जिले में 190 कोरोना मरीज मिले थे। उसके बाद दोनों दिन मरीजों का आंकड़ा क्रमश: चार सौ और तीन सौ के पार रहा। सोमवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना मरीजों के संख्या 102 रही। लेकिन सोमवार को 74 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी जिले में हो गयी। तीन दिन बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सकते में है।