मतदान का ट्रेंड समझते रहे प्रत्याशी
रुड़की। झबरेड़ा सीट से प्रत्याशी दिन भर आंकड़ों के आधार पर मतदान का ट्रेंड समझने में लगे रहे। समर्थकों के साथ उन्होंने जानकरी जुटाई। कई दिनों से प्रचार की भागमभाग में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाती मंगलवार सुबह देर से सोकर उठे। गांव शेरपुर खेलमऊ में स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों के साथ बैठकर चुनाव की स्थिति पर चर्चा की। कांग्रेस समर्थकों व प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आंकड़े बताते हुए पूरी तरह आश्वस्त नजर आए। भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह दोपहर बाद लगभग 2 बजे झबरेड़ा स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ चुनाव पर चर्चा करते हुए वह भी चुनाव का गणित लगाते अपनी जीत का दावा करते दिखे। वहीं बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल ग्राम लाठरदेवा हुण स्थित अपने कैंप कार्यालय पर सुबह 11 बजे आकर अपने समर्थकों के साथ चुनाव की चर्चा कर मतदान के बारे में गांव गांव में डाले गए मतों का गणित जोड़ते रहे। उनके समर्थकों द्वारा भी उन्हें पूरी तरह जीत के लिए आश्वस्त किया गया। ग्राम लाठरदेवा हुण स्थित आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव की चर्चा की।