शुल्क वृद्धि पर छात्र-छात्राओं ने जताया आक्रोश

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुल्क वृद्धि होने पर आक्रोश जताया है। उन्होंने शासन-प्रशासन पर सीमांत के छात्र-छात्राओं को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर ठगने का आरोप लगाया। कहा महंगी शिक्षा के कारण गरीब तबके के छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय में प्रवेश करना मुश्किल हो गया है।
शुक्रवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया और बाद में डीएम आशीष चौहान के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा सीमांत की विपरीत भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए लंबे समय से छात्र-छात्राएं एक अलग विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्ष 2020 में सीमांत की अनदेखी कर कुमाऊं विश्वविद्यालय से पृथक अल्मोड़ा में एक नया सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय खोल गया। नया विश्वविद्यालय बनने से सीमांत के छात्रों को अपेक्षा थी कि उन्हें सस्ती, सुलभ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, लेकिन इसके विपरीत शिक्षा के स्तर में तो कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा। साथ ही स्नातकोत्तर में प्रवेश शुल्क 2200 से बढ़ाकर 3800 हो गया है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं परेशान हैं। छात्र-छात्राओं ने कहा अगर शीघ्र ही फीस वृद्धि वापस नहीं ली गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *