भाजपा के राज में आज प्रदेश के बुरे हाल : नेगी

श्रीनगर गढ़वाल

प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं कोटद्वार के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने श्रीनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए आगामी विस चुनाव में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में आज प्रदेश के बुरे हाल है। जनता को मातृ-शिशु को खुशियां देने वाले खुशियों की सवारी वाहन भी तीन साल से सरकार ने बंद कर दूरस्थ क्षेत्र की प्रसव वाली महिलाओं की दिक्कतें बढ़ाई हैं। खुशियों की सवारी वाहन सरकार ने बंद कर जहां मातृत्व अभियान को चोट पहुंचाई है, वहीं वाहन पर लगे चालकों को बेरोजगारी की ओर धकेला है। श्रीनगर जीएमवीएन में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य का आज प्रदेश सरकार ने ग्रामीण स्तर पर बुरा हाल कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने सर्जिकल कैंप लगाकर गांव व ब्लॉक स्तर पर सर्जरी करने, हर ब्लॉक में डॉक्टरों की हर माह टीम भेजकर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर आम जनता का स्वास्थ्य चेकअप व 25 जांच योजनाएं चलायी थी, वह भी आज बंद है। आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले छात्र के स्वास्थ्य चेकअप की योजना भी ठंडे बस्ते में डाल दी है। नेगी ने कहा कि कोटद्वार से श्रीनगर, श्रीनगर से रुद्रप्रयाग, रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी, गुप्तकाशी से कालीमठ की सडक़ आज बदहाल है। लोनिवि का पैसा सरकार खर्च नहीं कर पा रही है, जंगल आग से चौपट हो रहे है। नेगी ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही न हो। इस मौके पर मेयर हेमलता नेगी, पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र नेगी, मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, राजेश जुगरान, पूर्व सभासद भगत रावत डागर सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *