चारधाम यात्रा: यात्रा संबंधी तैयारियां तो दूर विभाग कार्यों के प्रस्ताव तक नहीं बना पाए -चार जिलों से कार्यों के प्रस्ताव तक नहीं मिले
ऋषिकेश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 30 अप्रैल तक चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, यात्रा रूट से जुड़े जनपदों का सरकारी तंत्र इस मामले में हीलाहवाली बरत रहा है। सात में से चार जनपदों ने यात्रा से पहले होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव अभी तक यात्रा प्रशासन संगठन को उपलब्ध नहीं कराए हैं। यह हाल तब है, जब प्रस्ताव देने की एक डेट निकलने के बाद 11 दिन की ओर मोहलत मिली थी। चारधाम यात्रा का आगाज होने से दो महीने पहले जिम्मेदार विभाग तैयारी शुरू कर देते हैं, ताकि बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मिल सके। चारधाम यात्रा 2021 का शुभारंभ 15 मई से होगा। विडंबना यह कि अभी तक यात्रा संबंधी तैयारियां तो दूर विभाग कार्यों के प्रस्ताव तक नहीं बना पाए। लापरवाही के चलते चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं भगवान भरोसे रहने की उम्मीद है। यात्रा प्रशासन संगठन के व्यैक्ति सचिव एके श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रा संबंधी कार्यों के प्रस्ताव उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के समय पर मिले हैं। लेकिन देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी जनपद के प्रस्ताव अभी तक नहीं मिले हैं, जबकि प्रस्ताव देने की अंतिम तारीख 28 फरवरी थी। इसके बाद इसे 10 मार्च तक बढ़ाया गया था। दूसरी डेडलाइन के बाद भी चार जनपदों की ओर से प्रस्ताव नहीं आए। तीसरी बार रिमाइंडर भेजा गया है।
20 को यात्रा की तैयारियों पर बैठक: ऋषिकेश। चारधाम यात्रा 2021 की तैयारियों को लेकर 20 मार्च को नगर निगम सभागार में गढ़वाल आयुक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। अभी तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। बैठक में यात्रा रूट से जुड़े 7 जनपदों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।