सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू

 

ऋषिकेश। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश का सात दिवसीय एनएसएस शिविर मंगलवार को रेलवे मार्ग स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ। इसका शुभारंभ गुरुद्वारा सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह व प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने किया। सरदार गोविंद सिंह ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य समाज सेवा करना है। उन्होंने एनएसएस के महत्व से जुड़ी जानकारियां दी। कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवी शिक्षा के साथ-साथ सेवा की भी प्रेरणा लेते हैं और समाज के लिए तरह-तरह के उपयोगी कार्य व जनजागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य मैं नहीं तुम है। यानी एनएसएस अपने स्वार्थों को छोड़कर दूसरों के लिए जीना सिखाता है। मौके पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, नवीन मेंदोला, जितेंद्र बिष्ट, सुखदेव कंडवाल, रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, शालिनी कपूर, सुशीला, विकास नेगी, रमेश बुटोला, शकुंतला आर्य, ज्योतिर्मय शर्मा, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, विनीता गवाड़ी, निधि पांडे, किशोर कुमार, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *