कुंभ के लिए सजने लगे तंबू
ऋषिकेश
मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कुंभ के लिए तंबू सजने लगे हैं। यहां श्रद्धालुओं और पुलिस फोर्स के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। 1 से 30 अप्रैल तक बड़े शाही स्नान पर्व पड़ रहे हैं। ऐसे में कुंभ मेला प्रशासन की ओर से सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। श्रद्धालुओं, पुलिस व अन्य कर्मचारियों के लिए ठहरने समेत दूसरी सुविधाएं भी प्रशासन की ओर से जुटाई जा रही है। यहां पर पानी, शौचालय आदि की भी व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बदइंतजामी से न गुजरना पड़े। उन्हें एक छत के नीचे सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके। लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया की कुंभ थाना बनाया जा रहा है। यहां पर सभी सुविधाओं को चाक-चौबंद किया गया है। प्रशासन की तरफ से तैयारियों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जा रही है।