जुआ खेलने के आरोप में तीन पर मुकदमा
रुड़की। पुलिस ने रविवार देर रात सिकंदरपुर भैंसवाल गांव के पास एक बाग में जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ताश के पत्तों के साथ 7840 रुपये बरामद हुए। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदरपुर भैंसवाल गांव के पास एक बाग में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस की भनक लगते ही कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने मौके से तीन लोगों को ताश के पत्तों व 7840 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नौसाद, शमीम व तमरेज निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर बताया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।