बसपा कांग्रेस के दस से अधिक समर्थक चिहिन्त
रुड़की। बसपा और कांग्रेस के समर्थकों की झड़प के मामले में पुलिस ने दस से अधिक समर्थकों को चिह्नित कर लिया है। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था के मद्देनजर मंगलौर कोतवाली की घटनास्थल पर फोर्स तैनात है। खुफिया विभाग भी दोनों पार्टियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
दो दिन पूर्व बसपा और कांग्रेस के समर्थकों में झड़प हो गई थी। दोनों पक्षों से जमकर पथराव हुआ था। सूचना पर पुलिस ने सख्ती दिखाकर भीड़ को तितर बितर किया था। कार्यवाहक प्रभारी रफत अली ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मामला दो लोगों का नहीं बल्कि इसमें अन्य लोग भी शामिल थे। दोनों ओर से पथराव हुआ था। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए थे। मामले में बलवा समेत अन्य धारा बढ़ाई है।