बिना अनुमति निर्माण का आरोप
रुड़की। खानपुर थाने का कलसिया गांव गंगा नदी के किनारे के पास बसा है। फिलहाल गंगा का जल स्तर बहुत कम है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन कारोबारियों ने गंगा में सीमेंट के ढाई फीट व्यास के बड़े-बड़े पाइप डालकर अस्थायी पुल बना दिया। इससे गंगा की धारा का रुख भी सीधे आगे जाने के बजाय कलसिया गांव की तरफ हो गया। ग्रामीण महेश कुमार, रवि, नरेंद्र, भगत राम, कालूराम, पप्पन, राजेंद्र आदि लक्सर पहुंचे और एसडीएम वैभव गुप्ता से मामले की शिकायत की। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। एसडीएम गुप्ता का कहना है कि पट्टे अभी स्वीकृत नहीं हुए हैं। उनके लिए सीमांकन किया गया है। गंगा नदी में स्थाई हो या अस्थाई, कोई भी निर्माण बिना प्रशासन की मंजूरी के नहीं किया जा सकता है।