मकान के सौदे की रकम मांगने पर महिला से मारपीट
रुड़की। मकान के सौदे की रकम मांगने पर महिला से मारपीट कर छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने मारपीट, धमकी, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को भगवानपुर निवासी महिला ने बताया कि उदयराज को 2.70 लाख रुपये एक मकान पसंद आने पर दिए थे। मकान का सौदा कुल 14.50 लाख रुपये में तय हुआ था। आरोप है कि उदयराज ने सौदे के दौरान दी गई रकम हड़प ली। महिला नौ मार्च को माधोपुर निवासी एक परिचित के घर पर बैठी थी। इस बीच उदयराज अपने साथियों के साथ वहां आया और छेड़छाड़ की। विरोध पर मारपीट कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा हुआ तो उदयराज अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया था। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि काशीपुरी चौक निवासी उदयराज उर्फ उदय सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ केस खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।