वेतन वृद्धि व वाहन सुविधा की मांग को फैक्ट्री कर्मियों का धरना

रुड़की। लकेश्वरी में स्थित मोटर साइकिल के पार्टस बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों ने वेतन वृद्धि किए जाने व आने जाने के लिए वाहन की सुविधा आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लकेश्वरी में स्थित एक फैक्ट्री के श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर कुछ समय पहले फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता की थी। लेकिन समाधान न होने पर मंगलवार सुबह श्रमिकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए फैक्ट्री से करीब 500 मीटर दूरी पर एकत्र होकर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। श्रमिक आदेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को फैक्ट्री प्रबंधन मान नहीं लेता तब तक वह धरना प्रदर्शन पर अडिग रहेंगे। इस अवसर पर संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, शिवजी प्रसाद, सतीश कुमार, अशोक कुमार, धूम सिंह, नीरज त्यागी, अमित चौधरी, राकेश कुमार, अर्जुन सिंह, यशपाल सिंह, धर्मेंद्र, अमरपाल, गौरव कुमार, मिंटू, जगदीश प्रसाद, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, सरवन, प्रवीण कुमार, संदीप, ओमपाल, सोनू, उमेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *